शराब लेने पहुंची महिला का वीडियो हुआ वायरल
शराब लेने पहुंची महिला का वीडियो हुआ वायरल
नई दिल्ली - दिल्ली में जैसे ही लॉकडाउन का ऐलान हुआ, तो बाजारों में भीड़ बढ़ गई.
कई जगह शराब की दुकानों पर भी भीड़ बढ़ी.
इसी बीच एक महिला यहां पर शराब लेने पहुंची, तो जिसका बाद उन्होंने जो
बयान दिया वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दिल्ली के गीता कॉलोनी इलाके में शराब की दुकान पर लगी भीड़ के बीच महिला ने कहा कि वो यहां शराब लेने आई हैं
इसमें एल्कोहल है ये फायदा करेगा. इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा
एल्कोहल फायदा करेगी जितनी लोग दारू पिएंगे, उतने ही लोग सही रहेंगे.
महिला ने कहा कि हमें दवाई से कोई असर नहीं होगा, सिर्फ पैग से ही असर होगा.
मैं 35 साल से पी रही हूं, मैंने कोई दूसरी डोज़ कभी नहीं ली.
हम यही लेते हैं, एक पैग रोज का और उसमें ही हमारी डोज़ चलती है.
दिल्ली में एक हफ्ते के लॉकडाउन को लेकर महिला ने कहा कि ठेका खुला रखना चाहिए
हम अस्पताल जाने से बचे हुए हैं. आगे भी बचे रहेंगे.
दिल्ली के गोल मार्केट, दरियागंज इलाके में भी शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिली है.