गंगानगर सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष, MD व अन्य के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज
सबसे हटकर - सबसे अलग सत्य के साथ राजस्थान की आवाज।

श्रीगंगानगर। गंगानगर सहकारी बैंक के तत्कालीन अध्यक्ष, MD व अन्य के खिलाफ एसीबी में मामला दर्ज,
233 व्यवस्थापको के नियमितीकरण का है मामला,
नियमो का हुआ था घोर उलंघन,
शिकायत पर एसीबी ने दर्ज किया था मामला,
तत्कालीन चेयरमेन गुरवीर सिंह, MD मधुसूदन व लाभार्थियों के खिलाफ जांच शुरू,
DSP वेद प्रकाश लखोटिया ने की थी जांच,
रिपोर्ट - राकेश शर्मा